पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्‍त) विश्‍वविद्यालय, बिलासपुर, सत्र 2024-25 में प्रवेश प्रारंभ, जानिए आवेदन करने की अंतिम तिथि..

पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्‍त) विश्‍वविद्यालय, बिलासपुर, सत्र 2024-25 में प्रवेश प्रारंभ, जानिए आवेदन करने की अंतिम तिथि..

September 15, 2024 Off By NN Express

कोरबा, 15 सितंबर 2024: पं. सुन्दरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ ने नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय के कोरबा जिला अध्ययन केंद्र प्रभारी जी.के. गढ़ेवाल ने बताया कि विभिन्न विषयों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है।

विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम, बी लिब, एमए, एमएससी (मैथ्स और कंप्यूटर), एमए एजुकेशन, एमए छत्तीसगढ़ी, एमकॉम, एमएसडब्ल्यू, पीजीडीसीए, डीसीए, डिप्लोमा योग, डिप्लोमा मनोविज्ञान, डिप्लोमा रामचरितमानस, जीएसटी आदि विषयों में प्रवेश लिया जा सकता है।

आवेदन पत्र पुराने आरटीओ/पुराने कलेक्टोरेट (वर्तमान में एनसीसी ऑफिस परिसर) में जमा किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अध्ययन केंद्र में सहायक ईतवार सिंह (9753426206) से संपर्क किया जा सकता है। विश्वविद्यालय को नैक द्वारा ग्रेड ए+ प्रदान किया गया है।