विश्वकर्मा जयंती पर दुलार धर्मशाला में महिला मंडल आयोजित कर रहा विविध कार्यक्रम

विश्वकर्मा जयंती पर दुलार धर्मशाला में महिला मंडल आयोजित कर रहा विविध कार्यक्रम

September 14, 2024 Off By NN Express

रायपुर। रायपुर में इस माह 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती के उपलक्ष्य में विश्वकर्मा समाज द्वारा धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी यह आयोजन विश्वकर्मा महिला मंडल द्वारा संपन्न होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत समाज के विभिन्न वर्गों के लोग विशेष रूप से उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं।

विश्वकर्मा महिला मंडल की सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती चंदा शर्मा ने जानकारी दी कि विश्वकर्मा भगवान की जयंती समाज द्वारा हर साल महामहोत्सव के रूप में मनाई जाती है। इस वर्ष भी रायपुर के बढ़ई पारा स्थित दुलार धर्मशाला में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत 13 सितंबर को की गई, जिसमें युवतियों के लिए रंगोली, मेंहदी, और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। मेंहदी प्रतियोगिता में 10 युवतियों ने भाग लेकर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में 15 युवतियों ने हिस्सा लिया, जबकि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 7 युवतियों ने भाग लिया, जिन्होंने बंगाली, मराठी, गंगुबाई और हाउसवाइफ जैसे विभिन्न परिधानों में मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से श्रीमती शकुंतला विश्वकर्मा, श्रीमती चंदा विश्वकर्मा, श्रीमती अर्चना विश्वकर्मा, श्रीमती टोनी विश्वकर्मा, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती अनिता विश्वकर्मा, श्रीमती प्रीत कुमारी, धनेश्वरी, श्रीमती पूनम विश्वकर्मा, श्रीमती संजुला विश्वकर्मा, और श्रीमती राजकुमारी विश्वकर्मा उपस्थित रहीं।

भगवान विश्वकर्मा की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित यह कार्यक्रम समाज के लोगों के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम बना हुआ है।