6 किलो गांजा के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

6 किलो गांजा के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

September 14, 2024 Off By NN Express

रायपुर । ऑपरेशन निजात के तहत रायपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 6 किलो 480 ग्राम गांजा तस्करी के आरोप में मध्यप्रदेश के चित्रकूट निवासी समीर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत फाफाडीह चौक स्थित एक्सप्रेस-वे के पास पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी समीर ओडिशा के खरियार रोड से गांजा लाया था और उसे बेचने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ गंज थाना में अपराध क्रमांक 330/24, धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि फाफाडीह चौक के पास एक संदिग्ध व्यक्ति गांजा लेकर कहीं जाने की योजना बना रहा है। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, जिनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, संदीप मित्तल, और नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू शामिल थे, ने टीम को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को चिन्हित कर पकड़ा। तलाशी में उसके बैग से गांजा बरामद हुआ।

निजात अभियान के तहत विशेष कार्रवाई:
रायपुर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में चल रहे “निजात अभियान” के तहत नशे के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की गई है। टीम ने आरोपी के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेजेस की जांच शुरू कर दी है, ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

गिरफ्तार आरोपी
समीर पिता जुम्मन उम्र 20 साल निवासी 47/551 काशीराम आवास लोढ़पारा जिला चित्रकूट मध्यप्रदेश।

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है, और पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है।