कुत्ते के काटने के 20 दिन बाद युवक की मौत

कुत्ते के काटने के 20 दिन बाद युवक की मौत

September 14, 2024 Off By NN Express

उज्जैन । उज्जैन में कुत्ते के काटने के के 20 दिन बाद गणेश नगर में रहने वाले एक किशोर की मौत हो गई है। किशार का नाम सोनू शर्मा (17) है।
बताया गया है 20 दिन पहले उसे आवारा कुत्ते ने काट लिया था। उपचार के लिए जिला अस्पताल फिर पुष्पा मिशन अस्पताल, इंदौर एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया था।
कुछ दिन बाद अचानक तबियत बिगड़ी और 6 सितंबर को उसकी मौत हो गई। सोनू, परिवार के भरण-पोषण में पिता का हाथ बंटाता था। क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या काफी हो गई है, जो आए दिन लोगों पर हमला करते हैं।
उज्जैन में लगातार बढ़ रही घटनाएं

बता दें कि उज्जैन शहर में डॉग बाइट की बढ़ती घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही रही हैं। आए दिन यहां कोई न कोई कुत्तों के हमलों का शिकार हो रहा है। बीते दिनों में महाकाल के दर्शन करने आए कुछ श्रद्धालु भी कुत्तों के हमलों का शिकार हुए। मामला, विधानसभा में भी पहुंचा।

एक शासकीय रिपोर्ट के अनुसार बीते पांच साल में कुत्तों की संख्या नियंत्रित करने के लिए सरकार ने यहां जितने कुत्तों की नसबंदी कराई, उसके मुकाबले साल दर साल कुत्तों को काटने के केस बढ़ते ही चले गए।
टीकाकरण पर करोड़ों रुपये खर्च

आंकड़ों पर नजर डाले तो उज्जैन नगर निगम ने इनकी संख्या सीमित करने को 15235 कुत्तों की नसबंदी की। इस अवधि में डॉग बाइट के 24901 केस हुए। दोनों ही मामलों में ‘टीकाकरण’ पर सरकार को करोड़ों रुपये खर्च करना पड़े।

नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी संजय कुलश्रेष्ठ का कहना है एक कुत्ते का बधियाकरण यानी नसबंदी करने पर 1200 रुपये से अधिक खर्च होते हैं। नसबंदी के लिए जिस क्षेत्र से डॉग पकड़ा जाता है, उसे नसबंदी करने के बाद वहीं छोड़ा जाता है।