कॉपर वायर एवं लोहे का स्क्रैप चोरी करने वाले आरोपी आये सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में

कॉपर वायर एवं लोहे का स्क्रैप चोरी करने वाले आरोपी आये सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में

November 4, 2022 Off By NN Express

बिलासपुर ,04 नवंबर I पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर द्वारा चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये धरपकड़ हेतु निर्देशित किये जो थाना सरकण्डा में प्रार्थी निलेष श्रीवास्तव पिता कौशल श्रीवास्तव उम्र 37 वर्ष साकिन एटमासफियर कालोनी सरकंडा का दिनांक 22.10.22 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका किशोरी ट्रेडर्स नाम से स्वयं का फर्म ग्राम नगोई मे है जिसमे मोटर रिवाईडिंग का काम होता है, दिनांक 20.10.2022 के रात्रि करीब 11.00 बजे मेन दरवाजे मे ताला लगाकर घर चले गये थे, दिनांक 21.10.2022 को सुबह करीब 08.00 बजे मेरे वर्कशाप का कर्मचारी राहूल पुरी गोस्वामी वर्कशाप पहुंचा तो देखा कि वर्कशाप का एक दरवाजा खुला हुआ था I

तब मेरे कर्मचारी राहूल ने मुझे काल कर बताया कि वर्कशाप का दरवाजा खुला हुआ है और वर्कशाप मे रखा हुआ स्क्रैप नही है कोई चोरी कर लिया है तब मैं सूचना पाकर अपने वर्कशाप पहुंचा तब देखा कि वर्कशाप के बाहर के दरवाजे में लगे टीने के शीट के स्क्रू को खोलकर कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे वर्कशाप के अंदर प्रवेश कर वर्कशाप मे रखे कापर के स्क्रैप लगभग 250 किलोग्राम कीमती करीबन 70000 रूपये एवं बाहर रखे लोहे के चैनल, एंगल एवं अन्य लोहे के स्क्रैप कीमती करीबन 10000 रूपये जुमला कीमती 80000 रूपये को चोरी कर ले गया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिली की बबलू केंवट तांबे का सामान बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है,

उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा श्रीमति पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा उत्तम साहू एवं सिविल टीम सरकण्डा को कार्यवाही हेतु निर्देशित किए जाने पर मुखबीर के बताये संदेही बबलू केंवट को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर अपने साथी सतीश यादव एवं गोलू खान के साथ मिलकर चोरी करना एवं चोरी सामान को मसानगंज स्थित कबाड़ी सहिदा बेगम एवं प्रेमलाल विश्वकर्मा के पास बिकी करना बताये जिनके मेमोरण्डम कथन अनुसार साथी आरोपियों का पता तलाश करने पर आरोपी सतीश यादव एवं प्रेमलाल विश्वकर्मा को घेराबंदी कर पकड़ा गया, अन्य आरोपी गोलू खान एवं खरीददार

महिला सहिदा बेगम मसानगंज कबाड़ी फरार है, पकड़े गये आरोपियों के पास से एक क्विंटल कॉपर तार व 30 किलो लोहे का स्क्रैप बरामद किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू, उनि बीर. आर. सिन्हा, सउनि देवेन्द्र तिवारी, प्र.आर. प्रमोद सिंह, म.प्र. आर. सुनीता अजगल्ले, आरक्षक अविनाश कश्यप, राहुल सिंह, सोनू पाल, भागवत चन्द्राकर, मनीष बाल्मिकी, तदबीर सिंह, मुकेश शर्मा, शिव जोगी का सराहनीय योगदान रहा।

नाम आरोपी:-

1 सतीश यादव पिता स्व. रामअवतार यादव उम्र 30 वर्ष साकिन तिफरा,

  1. बबलू केंवट पिता राधेश्याम केंवट उम्र 35 वर्ष साकिन दर्रीघाट थाना मस्तूरी ।
  2. प्रेमलाल पिता चैतराम विश्वकर्मा उम्र 36 वर्ष साकिन नाग नागिन तालाब, थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग .