नीलकंठ कंपनी की मनमानी: कोरबा में कई कामगार हुए बेरोजगार, सांसद ज्योत्सना महंत से मांगी मदद

नीलकंठ कंपनी की मनमानी: कोरबा में कई कामगार हुए बेरोजगार, सांसद ज्योत्सना महंत से मांगी मदद

September 12, 2024 Off By NN Express

कोरबा,12 सितंबर । एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में आऊटसोर्सिंग पर काम कर रही नीलकंठ कंपनी ने मनमानी करते हुए कई कामगारों को बेरोजगार कर दिया है। प्रभावित कामगारों ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई और यथास्थिति बहाल कराने की मांग की।

बेरोजगार कामगारों ने बताया कि वे ड्राइवर और ऑपरेटर के तौर पर कुसमुंडा माईंस में काम करते थे, लेकिन नीलकंठ कंपनी ने अपना काम बंद कर दिया और उन्हें बाहर कर दिया। इससे उनके परिवार का पालन-पोषण करने में दिक्कत हो रही है।

कामगारों ने सांसद ज्योत्सना महंत से मांग की है कि कुसमुंडा खदान में नीलकंठ कंपनी का 9 वर्ष का नया टेंडर हुआ है, इसलिए उन्हें कुसमुंडा खदान में इस कंपनी में नियोजित कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए।