छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 8 सितंबर को करेंगे “उल्लास साक्षरता अभियान” का शुभारंभ

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 8 सितंबर को करेंगे “उल्लास साक्षरता अभियान” का शुभारंभ

September 7, 2024 Off By NN Express

रायपुर, 7 सितंबर 2024: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर “उल्लास साक्षरता अभियान” का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे, जबकि प्रभारी मंत्री केदार कश्यप अध्यक्षता करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुंरदर मिश्रा, अनुज शर्मा, इंद्र कुमार साहू, राजेश मुणत, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत साहेब और महापौर एजाज ढेबर शामिल होंगे।

इस अवसर पर देशव्यापी साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया है, जिसमें शिक्षा और साक्षरता पर केंद्रित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। साक्षरता सप्ताह का समापन 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के रूप में होगा।