विराजेंगे रिद्धि सिद्धि के दाता, गणेश प्रतिमाओं में हॉलमार्क वाली ज्वेलरी की बड़ी डिमांड…

विराजेंगे रिद्धि सिद्धि के दाता, गणेश प्रतिमाओं में हॉलमार्क वाली ज्वेलरी की बड़ी डिमांड…

September 5, 2024 Off By NN Express

भोपाल, 05 सितंबर। गणेशोत्सव के लिए सराफा बाजार सज गया है। गणेश पर्व के साथ ही 10 सितंबर को संतान सप्तमी भी है। सराफा व्यवसायियों ने विशेष प्रकार की हॉलमार्क चूड़ियां मंगवाई हैं। जिसमें चांदी-सोने के गणेश, चांदी के कलश, भगवान का छत्र, थाली, लोटा और आचमन भी स्टाइलिश तरीके के हैं। गणेश भगवान के सिंहासन से लेकर शृंगारिक मूर्तियां और सुंदर नैन-नक्श वाले लंबोदर की सुपारी, नारियल पर बैठी मूर्तियां भी शामिल है।

सराफा कारोबारी राजेश वर्मा के अनुसार संतान सप्तमी पर महिलाएं सुख-शांति के लिए व्रत रखती हैं। इस मौके पर सोना-चांदी की चूड़ियां पहनती हैं। इस बार बाजार में हॉलमार्क चूड़ियां आई हैं। ये 99 फीसदी प्योरिटी के साथ पहली बार बाजार में उतारी गई हैं।सराफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल के अनुसार गत वर्ष की तुलना में इस बार सोने का भाव 15 प्रतिशत और चांदी का भाव 13.50 प्रतिशत अधिक है। बावजूद इसके इस बार मूर्तियों और सोना-चांदी के गणपति वाले सिक्कों की अच्छी मांग है। होलसेल सराफा व्यापारी संघ के संजीव गर्ग ‘गांधी’ का कहना है कि वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए सोना-चांदी की कीमतों में तेजी की संभावना है।

गणेश मूर्तियां और सोने-चांदी के सिक्के

मूर्तियां और सिक्क कीमत

सोने की मूर्तियां 2 ग्राम से 100 ग्राम वजन 20 हजार से 2 लाख तक

चांदी की मूर्तियां 5 ग्राम से 500 ग्राम वजन 1500 से 50,000 तक

सोने के सिक्के 1 ग्राम से 10 ग्राम तक 8000 से 80,000 रुपए

चांदी के सिक्के 10 ग्राम से 100 ग्राम 1000 से 10,000 रुपए