पोषण अभियान के तहत हुआ ’’राष्ट्रीय पोषण माह 2024’’ का आयोजन

पोषण अभियान के तहत हुआ ’’राष्ट्रीय पोषण माह 2024’’ का आयोजन

September 4, 2024 Off By NN Express

सूरजपुर । कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना भैयाथान अन्तर्गत जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी ’’राष्ट्रीय पोषण माह 2024’’ का आयोजन 01 से 30 सितम्बर 2024 के बीच विगत दिवस मंगल भवन ग्राम पंचायत भैयाथान में मनाया गया।

राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के दौरान मुख्य रूप से एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक पोषण आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी, समग्र पोषण के थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जानी है। मोहम्मद इमरान अख्तर परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना भैयाथान द्वारा पोषण माह के प्रभावी सुचारू व परिणाम मूलक आयोजन एवं गतिविधियों के आयोजन में सम्मानीय जनप्रतिनिधियों, सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, विभिन्न सहयोगी विभाग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ऑगनबाडी के हितग्राही, महिला स्व सहायता समूह की सहयोग से ग्राम भैयाथान में राट्रीय पोषण माह कार्यक्रम संपन्न किया गया।