जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का काम हुआ शुरू-रीडिंग से ही आएगा बिल
September 1, 2024(कोरबा) जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का काम हुआ शुरू-रीडिंग से ही आएगा बिल
- बाद में करना रिचार्ज करने पर मिलेगी बिजली
कोरबा : कोरबा जिले में भी बिजली चोरी रोकने बिजली वितरण विभाग ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर की योजना शुरू की है। इसमें 1 लाख 25 हजार उपभोक्ताओं के मकानों में स्मार्ट मीटर लगेंगे। कोरबा तुलसीनगर जोन से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत हुई है। जोन अंतर्गत आने वाले कोहड़िया, ढोढ़ीपारा, कृष्णा नगर व गायत्री नगर के मकानों में नए मीटर लगाने नगर का काम तेजी से चल रहा है। अब तक 1 हजार से अधिक मकानों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा चुका है। हालांकि अभी नए मीटर में रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। अभी फिलहाल पहले की तरह ही रोडिंग करके बिल भेजा जाएगा। अधिकांश क्षेत्र में नए मीटर लगने के बाद रिचार्ज सिस्टम लागू किया जाएगा। - ठेका कंपनी को स्मार्ट मीटर लगाने मिला 2 साल का समय
वितरण विभाग के अधिकारियों के बताया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली ठेका कंपनी को जिले के शहरी क्षेत्र में 1 लाख 25 हजार और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 1 लाख नए मीटर लगाना है। इसके लिए कंपनी को 2 साल का समय मिला है। ठेका कंपनी द्वारा निर्धारित समय से पहले ही कार्य पूरा हो सके, इसके लिए पेटी में ठेका दिया जा रहा है। बताया जाता है कि ठेका कंपनी को पूर्व में कई राज्यों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का अनुभव है। - लग रहे स्मार्ट मीटर, कार्य में आएगी तेजी
बिजली वितरण विभाग के अधीक्षण अभियंता पी.एल. सिदार के बताया की कोरबा में शहरी क्षेत्र के तुलसीनगर जोन से स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत हो चुकी है। जोन अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। कार्य में जल्द तेजी आएगी, जिसके साथ दूसरे जोन में भी स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो जाएगा।