अब घरों में लगना शुरू हुआ स्मार्ट मीटर : बिजली के लिए भी करना होगा मोबाइल की तरह रिचार्ज

अब घरों में लगना शुरू हुआ स्मार्ट मीटर : बिजली के लिए भी करना होगा मोबाइल की तरह रिचार्ज

August 30, 2024 Off By NN Express

कोरिया । केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण के द्वारा सभी राज्यों में स्मार्ट डिजिटल मीटर लगाने की योजना को मूर्त रूप देते हुए उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रॉनिक मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत प्रदेश के साथ जिले में भी हो गई है। जिसमें स्मार्ट मीटर के पहले दो महीने तक इसका संचालन पोस्टपेड रहेगा और उसके पश्चात मीटर प्रीपेड कर दिया जायेगा।

जिले के सीएसपीडीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि इसके क्रियान्वयन से विद्युत उपभोक्ताओं की सेवाओं में वृद्धि होगी तथा सटीक व सही रीडिंग के साथ मोबाइल पर बिजली खपत की पूरी जानकारी मिल सकेगी। इसमें बिजली रिचार्ज व बैलेंस की जानकारी मोबाइल पर ही देखा जा सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर की मोबाईल के बैलेंस की तरह ही रिचार्ज करना होगा। उपभोक्ता जरूरत के हिसाब से रिचार्ज कर उतनी ही राशि के बिजली का इस्तेमाल कर पायेगा। इस मीटर को निःशुल्क लगाया जा रहा है तथा बैलेंस खत्म होने से पहले ही उपभोक्ताओं को मैसेज के जरिए सूचित कर दिया जाएगा। जिले के घरों में बिजली के नए स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है।