WhatsApp में धांसू फीचर की एंट्री, यूजर्स हैरान, जानें डिटेल्स

WhatsApp में धांसू फीचर की एंट्री, यूजर्स हैरान, जानें डिटेल्स

November 3, 2022 Off By NN Express

नई दिल्ली ,03 नवंबर I Facebook के फाउंडर Mark Zuckerberg ने WhatsApp पर Communities फीचर रोलआउट करने की घोषणा कर दी है. ये फीचर आज से ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है. हालांकि, सभी को ये फीचर मिलने में कुछ वक्त लग सकता है. WhatsApp के Communities फीचर के बारे में कंपनी ने इस साल की शुरुआत में घोषणा की थी. कंपनी इसे कई जोन में टेस्ट कर रही थी. इस फीचर से यूजर्स ग्रुप में कनेक्ट हो पाएंगे. ये ग्रुप के अंदर ग्रुप है. यानी ग्रुप में आप सेलेक्टेड लोगों का सब-ग्रुप बना कर उन्हें कोई मैसेज सेंड कर सकते हैं I

WhatsApp Communities फीचर से कंपनी पड़ोसी, स्कूल और वर्कप्लेस में पैरेंट्स को टारगेट करेगी. यूजर्स एक बड़े ग्रुप में भी मल्टीपल ग्रुप में कनेक्ट हो पाएंगे. कंपनी इसके लिए 50 से ज्यादा ऑर्गेनाइजेशन के साथ 15 देशों में काम कर रही है. यूजर इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉयड मोबाइल में चैट के टॉप पर जबकि आईओएस में बॉटम में Communities टैब पर क्लिक कर सकते हैं. वहां से यूजर Community को नए ग्रुप या पहले ऐडड ग्रुप से स्टार्ट कर सकते हैं.