जिद्दी डार्क सर्कल्स और झुर्रियां होगी दूर, बस घर पर बनाएं इमली का फेस पैक

जिद्दी डार्क सर्कल्स और झुर्रियां होगी दूर, बस घर पर बनाएं इमली का फेस पैक

August 28, 2024 Off By NN Express

खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते लोगों के समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देती। इसके साथ ही डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों ने चेहरे की चमक को कहीं गायब ही कर दिया है।

लेकिन आज हम आपको इस लेख में खूबसूरती निखारने के लिए सबसे बेहतरीन इमली फेस पैक  के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से झुर्रियां और आंखों के नीचे काले घेरे सब मिनटों में गायब हो जाएंगे। आइए जानते हैं इमली फेस पैक बनाने की विधि।

इमली और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

अगर आप चेहरे की टैनिंग, झुर्रियां और दाग-धब्बों से परेशान हैं तो आप इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आप इमली के गूदे के साथ 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर सभी चीजों का पेस्ट बनाकर चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगा लें। इसके बाद जब यह सूख जाए तब हल्के हाथ से मसाज करते हुए इसे धो लें। इमली का यह जादुई फेस पैक झुर्रियां, दाग-धब्बों और डार्क सर्कल्स को दूर कर देगा।

इमली और सूजी का फेस पैक

अगर आप अपनी बढ़ती उम्र कम करना चाहते हैं तो इस फेस पैक का प्रयोग जरुर करें। सबसे पहले आप गर्म पानी में इमली डालें ताकि इमली का गूदा सॉफ्ट हो जाए। इसके बाद इमली के गूदे में 1 चम्मच सूजी, 1 चम्मच शहद , 1 चम्मच बेसन और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पैक को आप चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं रखें। इसके बाद चेहरे को धो लें और फिर मॉश्चराइजर लगा लें।