सक्ती : कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की सुनी गई विभिन्न समस्याएं, आवेदनों का परीक्षण कर समय सीमा में निराकृत करने हेतु किया निर्देशित

सक्ती : कलेक्टर जनदर्शन में आमजनों की सुनी गई विभिन्न समस्याएं, आवेदनों का परीक्षण कर समय सीमा में निराकृत करने हेतु किया निर्देशित

August 27, 2024 Off By NN Express

सक्ती, 27 अगस्त 2024 । जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों तथा क्षेत्रों से अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आने वाले लोगों की परेशानियों को विस्तारपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री दुष्यंत कुमार रायस्त सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जनदर्शन में आज जिला सक्ती अंतर्गत शाला प्रबंधन समिति शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सकर्रा द्वारा विद्यालय में शिक्षक की व्यवस्था करने के संबंध में, जिला सक्ती अंतर्गत युवा समिति घिवरा, फुटबाल समिति घिवरा द्वारा खेल मैदान के चारो तरफ के बेजा कब्जा हटवाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम डड़ाई के समस्त ग्रामवासी द्वारा 11 केवी लाइन को अन्य जगह शिफ्ट करने के संबंध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम मौहापाली के समस्त ग्रामवासी द्वारा ग्राम पंचायत बगरैल से ग्राम मौहापाली को पृथक करते हुए नए पंचायत बनाने के संबंध में, तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम परसदा निवासी श्री पंचराम ने बसंतपुर से घोघरी मार्ग तक सड़क निर्माण में भूमि का मुआवजा दिलाने के संबंध में, तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम सोनादुला निवासी श्री किशोर दास मानिकपुरी एवं श्री लाल प्रसाद चंद्रा द्वारा ग्राम सोनादुला के हथिया तालाब में मछली पालन पट्टा निरस्त करने के संबंध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम लवसरा निवासी श्री आलोक कुमार साहू ने राशन कार्ड में संशोधन करने के संबंध में, तहसील बाराद्वार अंतर्गत ग्राम बाराद्वार निवासी श्री राजकुमार महंत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम जाजंग निवासी श्री हीरा लाल गबेल ने वृद्धा पेंशन दिलाएं जाने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम जाजंग निवासी श्री शिवदयाल गबेल ने वृद्धा पेंशन दिलाएं जाने के संबंध में सहित अन्य विभिन्न आवेदको द्वारा सप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l इसी प्रकार अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा स्वास्थ्य उपचार, रोजगार की मांग, सड़क, नाली निर्माण, जाति प्रमाण पत्र, रिकार्ड दुरुस्ती, अभिलेख शुद्धता, नामांतरण, मुआवजा दिलवाने, सीमांकन कराने जैसे अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है।