रायपुर: चलती ट्रेन पकड़ रही महिला प्लेटफार्म पर गिरी, RPF ने बचाई जान

रायपुर: चलती ट्रेन पकड़ रही महिला प्लेटफार्म पर गिरी, RPF ने बचाई जान

August 24, 2024 Off By NN Express

रायपुर,24 अगस्त । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के गोंदिया रेलवे स्टेशन से आज भी एक महिला यात्री के ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते समय गिर गई, हालांकि महिला के गिरने का आभास आरपीएफ के जवान को पहले ही हो गया था और महिला के गिरने से पहले ही स्टॉफ ने दौड़ लगा दी थी और ठीक समय पर महिला यात्री की जान जवान ने बचा ली. बता दें कि एक दिन पहले भी गोंदिया रेलवे स्टेशन पर एक यात्री के गिरने का वीडियो सामने आया था, जिसमें महिला आरपीएफ जवान समेत दो अन्य स्टॉफ ने बचाया था

जानकारी के मुताबिक 24 अगस्त को गोंदिया रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस प्लेटफार्म क्रमांक-4 पर रात के 1.57 बजे आई तथा 02.00 बजे जैसे ही रवाना हुई. एक महिला यात्री सीमा, उम्र 45 वर्ष गाड़ी के कोच नंबर B-5 मे गोंदिया से दुर्ग स्टेशन तक जाने हेतू चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगी और फिसलकर ट्रेन के साथ घिसटने लगी.

वह महिला यात्री प्लेटफार्म व चलती ट्रेन के मध्य गैप में जाने ही वाली थी और गाड़ी की चपेट में आकर अनापेक्षित घटना का शिकार होने वाली थी परंतु प्लेटफॉर्म डयूटी में तैनात आरपीएफ पोस्ट गोंदिया के आरक्षक अमित कुमार द्वारा दौड़कर महिला को बचा लिया.