कोरबा: एसईसीएल की सीएसआर पहल से सिपेट कोरबा के माध्यम से युवाओं को मिला रोजगार

कोरबा: एसईसीएल की सीएसआर पहल से सिपेट कोरबा के माध्यम से युवाओं को मिला रोजगार

August 24, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) एसईसीएल की सीएसआर पहल से सिपेट कोरबा के माध्यम से युवाओं को मिला रोजगार
कोरबा : सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा परियोजना द्वारा सीएसआर के अंतर्गत सिपेट कोरबा में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं रोजगार मिला है। वर्तमान में सिपेट कोरबा में एसईसीएल द्वारा प्रायोजित सीएसआर योजनान्तर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमे मशीन ऑपरेटर प्लास्टिक प्रोसेसिंग (MOPP) कोर्स में एसईसीएल द्वारा प्रायोजित छह माह का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में 36 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा सभी 36 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षणोपरांत सिपेट, कोरबा द्वारा पुणे स्थित कंपनी फोर फ्रंट प्राइवेट लिमिटेड पुणे तथा अजय इन्डस्ट्रीअल कारपोरेशन लिमिटेड पुणे में प्लेसमेंट कराया गया है। उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स पूर्णता प्रमाणपत्र तथा संबंधित कंपनी का ऑफार लेटर प्रदान किया गया।