छत्तीसगढ़ में हो रहे दुष्कर्म, गैंगरेप के विरोध में प्रदेश महिला कांग्रेस ने निकाली कैंडल मार्च

छत्तीसगढ़ में हो रहे दुष्कर्म, गैंगरेप के विरोध में प्रदेश महिला कांग्रेस ने निकाली कैंडल मार्च

August 23, 2024 Off By NN Express

0. प्रदेश सरकार से की रेप की घटनाओं को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मां

रायपुर,23 अगस्त । प्रदेश में महिलाओं के साथ निरंतर हो रहे अपराध के खिलाफ अब स्वयं महिलाओं को एकजुट होना पड़ेगा। महिलाओं की एकजुटता का संदेश देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा आज दिनांक 22-08-2024 ( गुरुवार) शाम 7:00 बजे तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव, रायपुर में कैंडल मार्च किया गया।

रक्षाबंधन के पावन पर्व के दिन हमारी एक आदिवासी बहन के साथ रायगढ़ में सामूहिक बलात्कार जैसा जघन्य अपराध हुआ। 3 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस सभी बलात्कारियों को पकड़ने में नाकाम रही है। इसी बीच भानुप्रतापपुर से भी एक सामूहिक बलात्कार की खबर आ रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी की महिला नेतृत्व ने भी मौन धारण कर लिया है। विडंबना यह है कि एक आदिवासी मुख्यमंत्री होते हुए भी हमारी आदिवासी बहनेंं सुरक्षित नहीं है। डबल इंजन की सरकार महिला सुरक्षा के मामले में पूरी तरह विफल है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। कैंडल मार्च के माध्यम से प्रदेश की महिलाएँँ प्रदेश की बहरी सरकार को यह बताना चाहती हैंं कि वह डरने वाली नहीं है। साथ ही प्रदेश सरकार से मांग करती है कि प्रदेश में समस्त रेप की घटनाओं को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जाए।