आईसीसी का बड़ा ऐलान:बांग्लादेश नहीं अब यूएई में होगा महिला टी20 वर्ल्ड कप

आईसीसी का बड़ा ऐलान:बांग्लादेश नहीं अब यूएई में होगा महिला टी20 वर्ल्ड कप

August 21, 2024 Off By NN Express

आईसीसी का बड़ा ऐलान

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर के महीने में किया जाना है। यह टूर्नामेंट पहले बांग्लादेश में खेली जानी थी, लेकिन आईसीसी ने अब एक बड़ा ऐलान करते हुए टूर्नामेंट के वेन्यू में बड़ा बदलाव किया है। आईसीसी ने हाल ही में घोषणा की है कि आगामी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब बांग्लादेश की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा। यह फैसला उन परिस्थितियों के कारण लिया गया है, जिनमें बांग्लादेश में टूर्नामेंट की मेजबानी संभव नहीं हो सकी। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस आयोजन की मेजबानी के अधिकार को बरकरार रखेगा, और टूर्नामेंट का संचालन यूएई में होगा।