गायत्री परिवार की बहनों ने केंद्रीय जेल में मनाया रक्षाबंधन का पर्व,कैदी भाइयों को आगे का जीवन सन्मार्ग में चलते हुए जीने के लिए किया प्रेरित

गायत्री परिवार की बहनों ने केंद्रीय जेल में मनाया रक्षाबंधन का पर्व,कैदी भाइयों को आगे का जीवन सन्मार्ग में चलते हुए जीने के लिए किया प्रेरित

August 18, 2024 Off By NN Express

रायपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार रायपुर छत्तीसगढ़ के बहनों के द्वारा शनिवार को केंद्रीय जेल रायपुर में आत्मीय वातावरण में लगभग 250 बंदी भाइयों को मिठाई खिलाकर एवं तिलक लगाकर उनकी कलाई में रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। बहनों के द्वारा प्रेममय गीत-संगीत, भजन एवं उद्बोधन के साथ में बंदी भाइयों को फल और गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की साहित्य भेंट किया। कोरोना काल के बाद इस वर्ष बंदी भाइयो को राखी बांधने का योग बना। इस अवसर पर जिला गायत्री परिवार के जिला समन्वयक लच्छुराम निषाद के साथ डॉक्टर कृष्ण कुमार साहू, अमित डोये, प्रेमलता चंद्राकर, अनोखी निषाद, गीता साहू, धनलक्ष्मी डूबा, अन्नू साहू, ज्योति यादव, पुष्पा साहू , लालेश्वर गोपाल, घनश्याम केसरवानी, सुषमा पटनायक, कुसुमलता गोपाल उपस्थित थे। आयोजन में जेल अधीक्षक एवं उप अधीक्षक का विशेष सहयोग रहा ।