सद्भावनापूर्वक अनुशासित होकर हमेशा खेलना चाहिए : कलेक्टर

सद्भावनापूर्वक अनुशासित होकर हमेशा खेलना चाहिए : कलेक्टर

August 17, 2024 Off By NN Express

छुहीपाली और सुलोनी के बीच हुआ फुटबॉल सद्भावना मैच

सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर धर्मेश साहू, एसपी पुष्कर शर्मा और परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्रता दिवस की संध्या में पंडित लोचन प्रसाद पांडेय कालेज सारंगढ़ के मैदान में आयोजित फुटबॉल मैच में शामिल हुए। मैच का शुभारंभ कलेक्टर साहू और एसपी पुष्कर शर्मा  ने फुटबॉल को किक मारकर किया। 

सारंगढ़ ब्लॉक के गांव छुहीपाली और सुलोनी के मध्य यह फुटबॉल मैच आयोजित किया गया, जिसमें सुलोनी की टीम ने जीत दर्ज की। इस अवसर पर पत्रकार गोल्डी नायक, गोविंद बरेठ, फकीरा यादव, पशु चिकित्सक डॉ बी आर तिवारी, प्रभारी अधिकारी कौशल ठेठवार सहित फुटबॉल के सीनियर और जूनियर कोच खिलाड़ी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि सद्भावनापूर्वक अनुशासित होकर हमेशा खेल खेलना चाहिए। खिलाड़ी खेल के लिए नए स्थान और लोगों से मिलते हैं तो बाहरी दुनिया के बारे में और जीवन के जरूरी आवश्यकता का ज्ञान होता है। उन्होंने जिले के खिलाड़ी को चयन करने के लिए अवसर प्रदान करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने खेल अधिकारी को निर्देश दिए।