विद्युतीकरण के लिए 6 करोड 14 लाख 27 हजार राशि स्वीकृत

विद्युतीकरण के लिए 6 करोड 14 लाख 27 हजार राशि स्वीकृत

August 20, 2022 Off By NN Express

मनेन्‍द्रगढ़, 20 अगस्‍त। भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की मांग पर भरतपुर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में विद्युतीकरण कार्य के लिए 6 करोड़ 14 लाख 27 हजार की राशि मंजूर की है। वहीं सोनहत विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में विद्युतीकरण कार्य के लिए 2 करोड़ की राशि स्वीकृत की है।

इस प्रकार दोनों विकासखंडों में लगभग 8 करोड़ से भी ज्यादा की राशि मंजूर कर प्रदेश के मुखिया ने आजादी के 75 वर्षों बाद बिजली की कमी से अंधेरे का दंश झेल रहे ग्रामीणों के जीवन में फैले अंधियारे को दूर करने का सार्थक प्रयास किया है। बहुप्रतीक्षित विद्युतीकरण कार्य के लिए विधायक के प्रयास पर मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों रूपए की राशि मंजूर किए जाने पर ग्रामीणों ने विधायक और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।

विधानसभा क्षेत्र के भरतपुर विकासखंड की बात करें तो 28 जून को मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत बहरासी में विधायक गुलाब कमरो की मांग पर गाँवों में विद्युतीकरण कार्य कराए जाने की घोषणा की थी और अपनी घोषणा के 45 दिनों के भीतर भरतपुर विकासखंड के आधा दर्जन ग्रामों में विद्युतीकरण कार्य के लिए राशि मंजूर किए जाने से सरकार के प्रति लोगों का विश्वास और प्रगाढ़ हुआ है।

विद्युतीकरण कार्य के लिए ग्राम पंचायत बड़वार में 1 करोड़ 55 लाख, केसौड़ा में 95 लाख 60 हजार, धोबाताल ग्राम बघेल में 79 लाख 20 हजार, बड़गांवकला में 94 लाख 46 हजार, जनुवा में 83 लाख एवं ग्राम पंचायत मनियारी में 1 करोड़ 69 लाख की राशि राज्य शासन ने मंजूर किए हैं। वहीं सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत कचोहर में 70 लाख 13 हजार, बंशीपुर में 39 लाख 54 हजार, नवाटोला में 37 लाख 46 हजार, ग्राम पंचायत चंदहा के स्कूलपारा में 24 लाख 48 हजार तथा चंदहा के मेन रोड में विद्युतीकरण कार्य के लिए 27 लाख 81 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की है।

विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से मुहैया कराने प्रदेश की संवेदनशील सरकार कृत संकल्पित है।