India vs Bangladesh : बांग्लादेश को हरा टीम इंडिया ने किया PAK का काम तमाम? 2016 टी20 WC की याद हुई ताजा
November 2, 2022India vs Bangladesh T20 WC Match: भारत ने एडिलेड में बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वर्षाबाधित सुपर-12 मैच में बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। जबकि बांग्लादेश की टीम सेमीफाइल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल और विराट कोहली की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए। भारत ने ग्रुप-2 में बंगलादेश के सामने 20 ओवर में 185 रन का लक्ष्य रखा, जिसे बारिश के कारण घटाकर 16 ओवर में 151 रन कर दिया गया। बंगलादेश इसके जवाब में 145 रन ही बना सकी।
185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को लिटन दास ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 21 गेंद में अर्धशतक जड़कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया था। बांग्लादेश ने 7 ओवर में 66 रन बनाकर लिए थे कि तभी बारिश आ गई और उसके बाद मैच थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया और जब मैच शुरू हुआ तो बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 16 ओवर में 151 रन बनाने का टारगेट मिला। जिस तरह से लिटन बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश आज मैच जीत जाएगी, लेकिन भारतीय टीम ने उम्मीद नहीं छोड़ी।
बारिश के बाद मैच शुरू होने पर अश्विन के ओवर में केएल राहुल के डायरेक्ट थ्रो से लिटन रन आउट हो गए, जिसके बाद बांग्लादेश ने लगातार विकेट गंवाए। हालांकि छोटा लक्ष्य होने के कारण हर बड़ी बाउंड्री के साथ मैच का रोमांच बढ़ता गया। इसके बावजूद नूरुल हसन (19) और तस्कीन अहमद (12) ने सातवें विकेट के लिये 19 गेंदों पर 37 रन की साझेदारी करके बंगलादेश को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। अर्शदीप सिंह और हार्दिक ने अपने-अपने ओवरों में दो-दो विकेट भी चटकाए, इसके बावजूद बांग्लादेश की टीम मैच को आखिरी ओवर तक ले गई।
टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे। अर्शदीप सिंह को आखिरी ओवर में भारत के लिए 20 रन बचाने थे। नूरुल ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका भी जड़ा लेकिन अर्शदीप ने संयम के साथ गेंदबाजी करते हुए बंगलादेश को 145 रन पर रोक दिया। हसन ने चौका और छक्का जड़कर मैच को और रोमांचक बना दिया आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को 7 रन चाहिए थे, लेकिन टीम सिर्फ एक रन बना सकी। वहीं आखिरी गेंद तक चले इस मैच को देखकर फैंस को 2016 टी20 वर्ल्ड कर की यादें ताजा हो गई, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर एक रन से हराया था।
वहीं भारत की जीत से पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं है। भारत 4 मैचों में तीन मैच जीतकर 6 अंक के साथ साथ ग्रुप-2 में प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं 5 अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर है। अफ्रीका और पाकिस्तान को अभी दो मुकाबले खेलने हैं। दोनों टीमों का अगला मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ है। अगर पाकिस्तान जीतती है तो वह टूर्नामेंट में बनी रहेगी, लेकिन हार के साथ ही उसका वर्ल्ड कप में अभियान खत्म हो जाएगा।
India vs Bangladesh Live Updates:
BAN- 145/6 (15), IND – 184/6 (20)
अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में सिर्फ 14 रन दिए। बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थी। हसन ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच को आखिरी गेंद तक लेकर गए। आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन बना।
5:31 PM हार्दिक पांड्या के आखिरी ओवर में तस्कीन अहमद ने चौका और छक्का लगाकर मैच में रोमांच ला दिया है। बांग्लादेश को जीत के लिए 6 गेंद में 20 रन चाहिए।
5:28 PM अर्शदीप सिंह के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर हसन ने चौका जड़ दिया है। बांग्लादेश को जीत के लिए 12 गेंद में 31 रन चाहिए।
5:24 PM हार्दिक पांड्या ने भी अपने एक ही ओवर में दो विकेट झटक लिए हैं। दूसरी गेंद पर उन्होंने यासिर अली को आउट किया, जिसके बाद होसेन ने छक्का जड़ दिया था। लेकिन पांचवीं गेंद पर क्लीन बोल्ड करके हार्दिक ने बदला ले लिया।
5:20 PM अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में दो विकेट झटक लिए हैं। पांचवीं गेंद पर उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब को कैच आउट करवाया। शाकिब 13 रन बनाकर आउट हुए।
5:16 PM अर्शदीप ने बारिश के बाद अपने पहले ही ओवर में भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने अफिफ होसेन को कैच आउट करवाकर बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया।
5:13 PM अश्विन के दूसरे ओर में शाकिब अल हसन ने दो चौके लगाए हैं। इस ओवर में 11 रन बने।
5:09 PM बांग्लादेश ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं। यहां से बांग्लादेश को जीत के लिए 36 गेंद में 63 रन बनाने हैं।
5:04 PM मोहम्मद शमी ने अपने तीसरे ओवर में शान्तो को पवेलियन भेजकर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया है। शान्तो 25 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए।
4:58 PM हार्दिक पांड्या के पहले ओवर में शान्तो ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाया है। बांग्लादेश ने 9 ओवर में 1 विकेट खोकर 84 रन बना लिए हैं।
4:53 PM 8वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिटन दास रन आउट हो गए हैं। केएल राहुल ने डायरेक्ट थ्रो करके लिटन को पवेलियन भेजा। दास ने 27 गेंद में 60 रन बनाए।
4:50 PM बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत नौ ओवर में 85 रन बनाने हैं। मैच दोबारा शुरू हो गया है।
4:45 PM भारत बनाम बांग्लादेश मैच के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक बांग्लादेश की टीम 16 ओवर खेलेगी, यानी की 9 ओवर और होंगे। बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का टारगेट दिया गया है।
4:37 PM बारिश की वजह से अगर मैच के ओवर कम किए गए तो भारत के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली है, क्योंकि डकवर्थ लुईस नियम से बांग्लादेश को फायदा मिलेगा।
4:26 PM डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को ये टारगेट मिलेंगे- 19 ओवर: 177 रन
17 ओवर: 160 रन
15 ओवर: 142 रन
12 ओवर: 112 रन
10 ओवर: 89 रन
4:10 PM बारिश की वजह से मैच रुका हुआ है, वहीं अगर बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हुआ तो डकवर्थ लुईस नियम से बांग्लादेश ये मैच जीत जाएगा। क्योंकि नियम के मुताबिक बांग्लादेश की टीम 17 रन से आगे है।
3:52 PM लिटन दास ने सिर्फ 21 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। बांग्लादेश ने पावरप्ले में 6 ओवर में बिना विकेट खोए 60 रन बना लिए हैं।
3:45 PM बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिटन दास खतरनाक बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने 19 गेंद में 41 रन ठोक दिए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 27 रन खर्च किए हैं।
3:32 PM अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में बांग्लादेश को पहला झटका लगभग दे दिया था, लेकिन दिनेश कार्तिक कैच को सही तरीके से पकड़ नहीं सके।
3:29 PM भारत द्वारा मिले 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने बांग्लादेश की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। पहले ओवर में सिर्फ दो रन बने।
3:14 PM भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 20 ओवर में 184 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 64 रन और केएल राहुल ने 50 रन की पारी खेली। भारत ने आखिरी ओवर में 14 रन बटोरे।
3:08 PM भारत ने 19 ओवर में 170 रन बना लिए हैं। कोहली ने 19वें ओवर में मैच में अपना पहला छक्का लगाया। हसन के ओवर में भारत ने 13 रन बटोरे।
3:03 PM टीम इंडिया ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 39 गेंद में 50 रन और अक्षर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
2:57 PM विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। कोहली का ये टी20 वर्ल्ड कप 2022 के चौथे मैच में तीसरा अर्धशतक है।
2:55 PM दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर दमदार पारी खेली है।
2:50 PM भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 6 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
2:40 PM टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ताबड़तोड़ पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। सूर्या ने 16 गेंद में 30 रन बनाए। पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए। शाकिब ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
2:35 PM राहुल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और कोहली ने पारी को संभाला है। दोनों के बीच 19 गेंद में 31 रन की साझेदारी हो चुकी है।
2:26 PM भारत ने केएल राहुल के दमदार अर्धशतक की बदौलत 10 ओवर में दो विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। कोहली 24 और सूर्यकुमार 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
2:20 PM लगातार तीन मैचों में फ्लॉफ होने के बाद केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतक लगा दिया है। हालांकि वह 32 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
2:10 PM केएल राहुल और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 40 रन से ज्यादा की साझेदारी पूरी हो चुकी है। इस बीच कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा है।
2:02 PM भारत ने पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 37 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा दो रन बनाकर आउट हुए।
1:56 PM रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल ने चौका और छक्का जड़ दिया है। इसके अगले ओवर में कोहली ने लगातार गेंदों पर चौका लगाया। हालांकि दूसरा चौका स्लिप के पास से गुजरा था।
1:52 PM चौथे ओवर में आखिरकार बांग्लादेश के गेंदबाजों को विकेट मिल गया है। पिछले कुछ ओवरों से भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे थे और खराब शॉट खेल रहे थे। अहमद ने रोहित को कैच आउट करवाया।
1:45 PM तीसरे ओवर में रोहित लंबा शॉट खेलने के प्रयास में खराब शॉट खेल बैठे थे। बांग्लादेश के फील्डर हसन महमूद ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया है।
1:40 PM दूसरे ओवर में केएल राहुल ने पांचवीं गेंद पर लेग साइड पर एक लंबा छक्का लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह पूरी तरह से बीट हो गए।
1:33 PM पिछले मुकाबलों की तरह इस मैच में केएल राहुल रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पहली 4 गेंदों पर वह तस्कीन अहमद की गेंदों पर बचते हुए नजर आए। पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक रन लिया।
1:29 PM बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। सभी की नजरें सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पर होंगी। क्योंकि वह खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और इस मैच से पहले कोहली, द्रविड़ और विक्रम के साथ वह बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते हुए नजर आए।
1: 20 PM टॉस के बाद रोहित शर्मा- हम पहले बल्लेबाजी करने वाले थे। स्कोरबोर्ड पर रन मायने रखेंगे। हम अच्छी बल्लेबाजी करने पर ध्यान देंगे। इस प्रारूप में सभी खेल महत्वपूर्ण हैं। पिछले मैच में अच्छा नहीं खेला था। उम्मीद है कि हम कुछ अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं और दो अंक हासिल कर सके। यहां पर अच्छा मैदान और अच्छा माहौल है। अच्छा मौसम भी है। टीम में एक बदलाव है। हुड्डा की जगह अक्षर हैं।
1:10 PM भारतीय टीम एक बार फिर अपनी पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ खेलने उतरी है। दीपक हुड्डा की जगह अक्षर पटेल की अंतिम एकादश में वापसी हुई है। अफ्रीका के खिलाफ मैच में दीपक हुड्डा सस्ते में आउट हो गए थे।
1:00 PM बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, यासिर अली, मोसादेक हुसैन, शोरफुल इस्लाम, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
12:51 PM बांग्लादेश की टीम नीदरलैंड और जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल की दावेदार बनी हुई है, जबकि भारत ने पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराया है।
12:46 PM खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत का पलड़ा बांग्लादेश पर भारी रहा है। भारत ने 10 मुकाबले जीते हैं, जबकि बांग्लादेश की टीम सिर्फ 1 मैच जीत सकी है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को अब तक खेले गए तीनों मैचों में हराया है।
12:40 PM दिनेश कार्तिक पिछले मैच में चोटिल हो गए थे और ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ पंत को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।
12:25 PM सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली पहले ही बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं जबकि रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जमाया था। लेकिन पंत को अंतिम एकादश में नहीं रखने का फैसला सभी को चुभ रहा है।
12:10 PM एडिलेड में मौसम साफ नजर आ रहा है। वेदर फॉरकास्ट पर अगर नजर डालें तो एडिलेड में दोपहर तीन बजे (ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक) से पांच बजे के बीच बारिश की आशंका है, वहीं शाम छह बजे से आठ बजे के बीच बारिश की आशंका कम है। भारत का मैच ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक शाम 6:30 बजे से खेला जाना है।
12:02 PM केएल राहुल अभी तक तीन मैचों में केवल 22 रन बना पाए हैं। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ वह पूरी तरह से विफल रहे, जिससे इस सलामी बल्लेबाज के खेल को लेकर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि राहुल अंतिम एकादश में बने रह सकते हैं। क्योंकि द्रविड़ का उन पर बहुत भरोसा है। बांग्लादेश की टीम को टी20 क्रिकेट में कमजोर माना जाता है और उसके आक्रमण के सामने राहुल के लिए फॉर्म में वापसी करने का आदर्श मौका होगा।
11:45 AM ऋषभ पंत को भले ही शीर्ष क्रम में उतारने की मांग उठ रही हो लेकिन भारत बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 विश्वकप के सुपर 12 मैच में खराब फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल के साथ ही मैदान पर उतर सकता है।
11:30 AM भारत बनाम बांग्लादेश संभावित प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), यासिर अली, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तस्कीन अहमद
11:10 AM नमस्कार, भारत बनाम बांग्लादेश लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है।