मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने विभागीय कार्यों की प्रगति की ली समीक्षा बैठक

मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने विभागीय कार्यों की प्रगति की ली समीक्षा बैठक

November 2, 2022 Off By NN Express

राजनांदगांव ,02 नवंबर  छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टी0के0 मेश्राम ने पार्रीनाला स्थित क्षेत्रीय प्रशासनिक  भवन में राजनांदगांव वृत के सभी संभागों के कार्यपालन अभियंताओं की बैठक लेकर संभागवार विभिन्न विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी लेकर समीक्षा की। उन्होने बकाया राजस्व वसुली के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निरंतर अभियान चलाकर बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूली के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश  दिए।

मुख्य अभियंता मेश्राम ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि बिजली बिल हाॅफ योजना के प्रचार-प्रसार के लिए संभाग, उपसंभाग और वितरण केन्द्र स्तर पर ठोस कार्यवाही करें, ताकि सभी घरेलू उपभोक्ताओं को शासन की इस महत्वकांक्षी योजना का अधिकाधिक लाभ मिल सकें। इस समीक्षा बैठक में राजस्व संग्रहण, राजस्व बकाया, लाइन विच्छेदन की प्रगति और ओएण्डएम चेकिंग, आद्यौगिक और व्यवसायिक बकाया, शासकीय विभागों का बकाया, सैफी-सैडी, लो वोल्टेज समस्या से संबंधित निदान, हाफ बिजली बिल योजना, नये विद्युत कनेक्शन /पंप, लाइन विस्तार, स्टाप/डिफेटिव मीटरों के वापसी के लिए

कार्यवाही की प्रगति, विफल ट्रांसफार्मरों की जानकारी, विद्युत दुर्घटना और सुरक्षा के उपाय, कृशि पंपो के लिए लाइन विस्तार के कार्यो की प्रगति पर विस्तारपूर्वक जानकारी लेकर समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त मोर बिजली ऐप के संबंध में चर्चा कर समुचित कार्यवाही के दिशा – निर्देशा  भी दिए गए।  इस समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता रंजीत घोश,  सलिल कुमार खरे, कार्यपालन अभियंता   ठाकुर,  एस.के. चन्द्राकर, छगन शर्मा,  अलोक दुबे,  के.व्ही. मैथ्यू और सहायक अभियंता उपस्थित हुए।