सक्ति पुलिस ने KIA CARENS कार सहित 2 क्विंटल 1 किलो गांजा बरामद किये गये प्रकरण के फरार आरोपित शहडोल (म.प्र.) से गिरफ्तार

सक्ति पुलिस ने KIA CARENS कार सहित 2 क्विंटल 1 किलो गांजा बरामद किये गये प्रकरण के फरार आरोपित शहडोल (म.प्र.) से गिरफ्तार

August 8, 2024 Off By NN Express

सक्ति पुलिस ने KIA CARENS कार सहित 2 क्विंटल 1 किलो गांजा बरामद किये गये प्रकरण के फरार आरोपित शहडोल (म.प्र.) से गिरफ्तार

सक्ति, 08 अगस्त । पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु.से.) के द्वारा क्षेत्र में हो रहे, अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों
पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा के द्वारा थाना क्षेत्र मे मुखबिर तैनात किया गया था। घटना दिनांक 27.06.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक सफेद रंग की एक KIA CARENS कार जिसका नंबर CG 13 F 6113 मे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर हसौद से डभरा की ओर मेन रोड से आने की सूचना पर
वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम घोघरी में नाकाबंदी के दौरान सफेद रंग की एक KIA CARENS कार जिसमे नम्बर CG 13 F 6113 लगा है ग्राम घोघरी मेन रोड राकेश चन्द्रा के घर के सामने बिजली के खम्भे से टकराई और इसी कार मे से दो आदमी भागते हुये दिखे जिन्हें पकड़ने हेतु घेराबंदी किया गया किन्तु नही मिले और
कार को छोड़कर भाग गये। कार के अंदर मे रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा 201 पैकेट ब्राउन
कलर का पन्नी सेलो टेप से बंधा प्रत्येक पैकेट में 1 किलो भरी हुई, प्रत्येक पैकेट किमती
8000 / रू. कुल जुमला वजन 2 क्विंटल 01 किलो, कुल जुमला किमती 1608000/ रू. एवं
एक KIA CARENS कार को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 248/2024 धारा 20
(बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना के आरोपी अनिल कुमार पिता अशोक कुमार साकिन खमतराई हाउसिंग बोर्ड थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ०ग०) को दिनांक 28.06.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था।

प्रकरण के एक अन्य फरार आरोपी मनीष वर्मा पिता कामता प्रसाद वर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन टीकरीटोला बुढार जिला शहडोल (म०प्र०) को उसके गृह ग्राम बुढार शहडोल म.प्र. से लाकर आज गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में सउनि, शंकरलाल साहू, आर. राजु खुंटे, मानसिंह कुर्रे का विशेष योगदान रहा।