फाइनल में पहुंचने के बाद पहलवान विनेश फोगाट अयोग्य घोषित

फाइनल में पहुंचने के बाद पहलवान विनेश फोगाट अयोग्य घोषित

August 7, 2024 Off By NN Express

नई दिल्ली । भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद फाइनल में पहुंचने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया है। यह घटना उन सभी के लिए एक बड़ा झटका है। पहलवान ने महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल श्रेणी के सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। बता दें कि इसके पहले विनेश ने प्री क्वार्टर फाइनल में जापान की रेसलर को मात दी। क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की रेसलर को हराया। अब सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर को हराकर ये मुकाम हासिल किया है।

विनेश का तीसरा ओलंपिक हैं। 2016 के रियो ओलंपिक में वह चोट के कारण मामूली अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गईं। टोक्यो ओलंपिक में, वह 53 किग्रा क्वार्टर फाइनल में वेनेसा कलादज़िंस्काया से हार गईं। कलादज़िंस्काया के सेमीफाइनल में हारने के बाद टूर्नामेंट में उनका रहना समाप्त हो गया, जिससे भारतीय के लिए रेपेचेज की उम्मीदें खत्म हो गईं थी। इस बार हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं और भारत के लोग उनसे गोल्ड की उम्मीद लगाए बैठे हैं।