नक्सल क्षेत्र में पदस्थ थाना प्रभारी की हृदयाघात से मौत

नक्सल क्षेत्र में पदस्थ थाना प्रभारी की हृदयाघात से मौत

August 6, 2024 Off By NN Express

कोंडागांव । नक्सल क्षेत्र में पदस्थ बड़े डोंगर थाने के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र यादव की हृदयाघात से मौत हो गई। वे पिछले माह ही इस पद पर नियुक्त हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक येदावेली अक्षय कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

सब इंस्पेक्टर राजेंद्र यादव, जो कोंडागांव के निवासी थे, पिछले माह ही बड़े डोंगर थाने में थाना प्रभारी के पद पर नियुक्त हुए थे। सोमवार को स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि हृदयाघात से उनकी मौत हुई है।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक येदावेली अक्षय कुमार समेत जिले के अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से पूरी जानकारी ली। एसपी अक्षय कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर यादव को पिछले माह ही थाना प्रभारी का पदभार सौंपा गया था।

सब इंस्पेक्टर राजेंद्र यादव ने पुलिस सेवा में आरक्षक के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और प्रमोशन पाकर सब इंस्पेक्टर बने थे। उन्होंने नक्सल क्षेत्र में पुलिस सेवा के दौरान अद्वितीय समर्पण और साहस का प्रदर्शन किया था। आज सब इंस्पेक्टर राजेंद्र यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।