ईडी ने बंगाल में 10 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की

ईडी ने बंगाल में 10 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की

July 31, 2024 Off By NN Express

कोलकाता, 30 जुलाई I प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो नेताओं के आवासों समेत अन्य मिलों और कार्यालयों को मिलाकर कुल 10 स्थानों पर एक साथ छापेमारी अभियान चलाया. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

यह कार्रवाई करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले की चल रही जांच का हिस्सा है. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय बलों के साथ ईडी अधिकारियों ने राजरहाट, बारासात, बशीरहाट, भांगर और देगंगा में छापेमारी की. 

एक अधिकारी ने पीटीआई- को बताया, ‘‘चावल और आटा मिलों के साथ-साथ ऐसे व्यवसायियों के कार्यालयों पर भी छापेमारी की गई जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से घोटाले में शामिल हैं. इनमें देगंगा के दो तृणमूल कांग्रेस नेता भी शामिल हैं, जिनकी मिलों की तलाशी ली जा रही है.’’