मनरेगा के तहत 100 दिन काम दिया जाएगा: शिवराज सिंह चौहान

मनरेगा के तहत 100 दिन काम दिया जाएगा: शिवराज सिंह चौहान

July 30, 2024 Off By NN Express

नई दिल्ली । सरकार ने मनरेगा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा है कि मनरेगा को बढ़ाने के लिए हर कदम उठाए जाएंगे और हर गांव में इसके तहत 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि 100 दिन का रोजगार देना सरकार की प्रतिबद्धता है। मनरेगा के लिए मोदी सरकार ने तीन गुना प्रावधान किया है और जरूरत पड़ी तो इसे और बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह रोजगार की योजना है और ग्रामीण क्षेत्र के लिए इसे हर हाल में जारी रखा जाएगा।

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने एक अन्य प्रश्न के जवाब में कहा कि मोदी सरकार ने मनरेगा का फंड कई गुना बढ़ाया है। सरकार मनरेगा के तहत हर गांव में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है और यह काम तेजी से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार मनरेगा का कार्य दिवस बढ़ा रही है और इसे 100 दिन का कर रही है। उनका कहना था कि राज्य सरकार मनरेगा को लेकर जो भी मांग करती है उसे पूरा किया जाता है।