सोलर लाइट लगाने के लिए फर्जी कार्यादेश जारी करने वालों पर एफआईआर

सोलर लाइट लगाने के लिए फर्जी कार्यादेश जारी करने वालों पर एफआईआर

July 29, 2024 Off By NN Express

कोंडागांव। जिले के माकड़ी जनपद पंचायत में सोलर लाइट लगाने के नाम पर फर्जी कार्यादेश जारी करवाने वाले तीन व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस बारे में शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल संज्ञान लेकर जिला पंचायत को प्रेषित दस्तावेजों की जांच सीईओ जनपद पंचायत के  द्वारा करवाई गई। जांच में पाया गया कि शामपुर निवासी गजेन्द्र राठौर और नेहा जैन द्वारा जनपद पंचायत माकड़ी में पदस्थ वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव के साथ मिलकर यह फर्जी कार्यादेश जारी करवाया गया था। जो दस्तावेज जांच हेतु प्राप्त हुए, वह कार्यालय के आवक-जावक रजिस्टर में उस नाम से उल्लेखित नहीं है। वहीं वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव द्वारा क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कार्यादेश जारी करना, प्रस्ताव जारी करना, कार्य प्रारंभ करने हेतु पत्र जारी करना एवं वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत माकड़ी की मुहर का दुरूपयोग करना पाया गया।

इस मामले में वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव, गजेन्द्र राठौर और नेहा जैन के विरूद्ध थाना माकड़ी में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 64 बी, तथा 34 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस थाने द्वारा उक्त मामले में एफआईआर दर्ज करने सहित सम्बन्धित व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है।