छत्तीसगढ़: जंगल में नरकंकाल, फुटू निकालने गए ग्रामीणों ने देखा, जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़: जंगल में नरकंकाल, फुटू निकालने गए ग्रामीणों ने देखा, जांच में जुटी पुलिस

July 29, 2024 Off By NN Express

कोण्डागांव, 28 जुलाई। जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुल्हाडगांव और बेलभाटा टेकारी के जंगल में नर कंकाल मिला। गांव के कुछ ग्रामीण सुबह जंगल मे फुटू मशरूम निकालने गये थे, जिन्होंने नर कंकाल देखा। वहीं पेड़ पर एक गमछा लटका हुआ था। जिसकी जानकारी सरपंच और ग्रामीणों ने फरसगांव थाने में दी। फरसगांव पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची और नर कंकाल को कब्जे में लिया। नर कंकाल के साथ मिले कपड़े और लुंहगी से मृतक की

पहचान ग्रामीणों और परिजनों ने ग्राम भुरकाभाटा भण्डारसिवनी निवासी बालसु मरकाम 42 वर्ष के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि बालसु मरकाम 4 जुलाई को बिना बताए घर से कही निकल गया था, जिसकी खोजबीन करने के बाद नहीं मिलने पर फरसगांव थाने में गुम इंसान का रिपोर्ट दर्ज भी करावाया गया है। फिलहाल पुलिस ने नर कंकाल को एकत्रित कर जांच पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टर्माटम के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।