कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 बच्चों की मौत

कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 बच्चों की मौत

July 28, 2024 Off By NN Express

मालिक और कोऑर्डिनेटर हिरासत में

नई दिल्ली । दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में 3 बच्चों की मौत का मामला गरमा गया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। बीएनएस की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 बीएनएस  में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में कोचिंग के मालिक और कोऑर्डिनेटर को हिरासत में लिया गया है।

जांच में सामने आया है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी थी। लाइब्रेरी में अमूमन 30 से 35 बच्चे थे। अचानक से बेसमेंट में पानी तेजी से भरने लगा। छात्र बेसमेंट में बेंच के ऊपर खड़े हो गए। पानी के दबाव से बेसमेंट में लगे कांच फटने लगे। बच्चों को रस्सियों के सहारे बाहर निकाला गया। शाम सात बजे लाइब्रेरी बंद हो जाती है और हादसा भी इसी समय हुआ।

मृतकों की हुई पहचान

तानिया सोनी, उम्र 25 साल, पिता का नाम- विजय कुमार

श्रेया यादव, उम्र 25 साल