शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने दिए ये बड़े आदेश…

शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने दिए ये बड़े आदेश…

July 24, 2024 Off By NN Express

शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के खिलाफ हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची. वहीं इस मामले को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि, स्वतंत्र कमेटी बनाई जाए.  जिसमें प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे जो किसानों और अन्य हितधारकों से संपर्क कर उनकी मांगों का ऐसा व्यावहारिक समाधान खोज सकेंगे जो निष्पक्ष, न्यायसंगत और सभी के हित में हो.

एक हफ्ते दोबारा होगी सुनवाई

वहीं सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा और पंजाब सरकार से एक हफ्ते में नाम मांगे है. साथ ही कोर्ट ने शंभू बॉर्डर पर फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने को कहा है. इसके अलावा कोर्ट ने कहा है कि एक हफ्ते के बाद मामले की सुनवाई होगी. तो वहीं पंजाब सरकार ने कहा की हरियाणा सरकार बॉर्डर को खोलने पर विचार करें, ताकि लोगों के असुविधा न हो.