भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा : असिस्टेंट कोच हो सकते हैं ये दो दिग्गज

भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा : असिस्टेंट कोच हो सकते हैं ये दो दिग्गज

July 23, 2024 Off By NN Express

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। वनडे में टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा हैं। वहीं टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मट का उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। इस दौरे से ही टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर चार्ज लेंगे। अब श्रीलंका दौरे पर कोचिंग स्टाफ में दो दिग्गजों के जुड़ने की खबर सामने आई है।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पूर्व खिलाड़ी अभिषेक नायर और नीदरलैंड्स के पूर्व ऑलराउंडर रयान टेन डोशेट श्रीलंका टूर के लिए भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच हो सकते हैं। ये दोनों पूर्व खिलाड़ी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी के कोचिंग सेट अप का भी हिस्सा हैं और भारतीय टीम के नए हेड कोच के साथ काम कर चुके हैं।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड:

टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।