पूर्व सीएम के खिलाफ दर्ज मामले में ईडी ने 300 करोड़ की जमीन अटैच की

पूर्व सीएम के खिलाफ दर्ज मामले में ईडी ने 300 करोड़ की जमीन अटैच की

July 19, 2024 Off By NN Express

गुरुग्राम । प्रवर्तन निदेशालय ने 1,392 करोड़ रुपये के कथित बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले से जुड़ी जांच के सिलसिले में हरियाणा से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह, एक स्टील निर्माण कंपनी और उसके मालिकों के ठिकानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की।

केंद्रीय एजेंसी के गुरुग्राम स्थित कार्यालय के अधिकारियों ने हरियाणा के महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और गुरुग्राम तथा दिल्ली और जमशेदपुर समेत करीब 15 स्थानों पर तलाशी ली। ईडी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुडडा के ख़िलाफ़ दर्ज मामले में M3M की गुरूग्राम में ₹300 करोड़ की 88.29 एकड़ ज़मीन अटैच की है।

M3M के प्रोमोटर बंसत और रूप कुमार बंसल ने पूर्व मुख्यमंत्री हुडा के साथ मिल कर कमर्शियल कॉलोनी बनाने के लिये 10.35 एकड़ जमीन गलत तरीके से ली और फिर ज़मीन और कंपनी को ₹726 करोड़ में Religare Group की कंपनी को बेच दिया।