रंगारंग कार्यक्रमों के साथ राज्योत्सव की खुशियां बढ़ेंगी

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ राज्योत्सव की खुशियां बढ़ेंगी

November 1, 2022 Off By NN Express

धमतरी ,01 नवंबर । जिले के स्थानीय शोभाराम देवांगन स्कूल परिसर में आयोजित राज्योत्सव में  छत्तीसगढ़ी  लोक सांस्कृतिक संस्था अनुरागधारा राजनांदगांव की कविता वासनिक की रंगारंग प्रस्तुति से समां बंधेगा। साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय बठेना, धमतरी द्वारा छत्तीसगढ़ी  गाना  तरी हरी नाना के रीमिक्स में अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। शासकीय माध्यमिक शाला गोकुलपुर धमतरी का  केसरीलो नृत्य भी आज के राज्योत्सव में अपनी छंटा बिखेरेगा ।