एसईसीएल के कुसमुंडा खदान में क्रेन पलटने से चालक हुआ घायल

एसईसीएल के कुसमुंडा खदान में क्रेन पलटने से चालक हुआ घायल

July 18, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) एसईसीएल के कुसमुंडा खदान में क्रेन पलटने से चालक हुआ घायल
कोरबा: सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया के अधीन संचालित एसईसीएल बिलासपुर की कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। आए दिन एक न एक हादसे होते रहते हैं, विगत कुछ दिनों पहले डंफर पलट कर उसमे आग लगने से चालक सहित उसमें सवार दो कोल लिफ्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जानकारी के अनुसार जब भी खदान में कोई हादसे हों अधिकारी उसे दबाने के फिराक में रहते हैं। इसी तरह 16 जुलाई को दूसरी पाली (सेकंड शिफ्ट) में क्रेन के पलटने से चालक घायल हो गया, चालक ने बताया कि शाम लगभग 4:30 बजे वह क्रेन को लेकर सहायक के साथ निकला, चढ़ाऊ चढ़ते क्रेन अचानक से बंद हो गया। जिस कारण क्रेन लुढ़कने लगा और पलट गया इंजन बंद होने के कारण ब्रेक भी काम नही किया, क्रेन सर्वे अप हो गया। जिस कारण क्रेन में लाइट, ब्रेक की समस्या है, क्रेन ब्रेक डाउन था, खदान के अधिकतर गाडियों के रखरखाव सही समय में नहीं होने से आए दिन घटनाएं हो रही है।
बताया जा रहा हैं की क्रेन चालक क्रेन पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसके सिर में टांके लगे हैं उसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। भारी भरकम गाड़ियों के सही मेटनेंस नही होने से इस तरह के हादसे बार-बार हो रहे हैं।