कोरबा: जंगली सुवामुंडी नाम का पुटू खाने से चार लोग हुए बीमार

कोरबा: जंगली सुवामुंडी नाम का पुटू खाने से चार लोग हुए बीमार

July 13, 2024 Off By NN Express

कोरबा/हरदीबाजार, 13 जुलाई । हरदी बाजार निवासी हरिश्चंद्र मिरी के परिवार ने शुक्रवार रात्रि को एक जंगली सुवामुंडी नाम का पुटू खाने से चार लोग हुए बीमार शुक्रवार रात्रि को सपरिवार खाना खाए खाना खाकर सो रहे थे इसी बीच रात्रि करीबन 3:00 बजे हरिश्चंद्र मिरी का परिवार के सदस्यों में अचानक पेट दर्द चालू हो गया पेट दर्द चालू होते ही बेचैनी घबराहट होने लगा तबीयत बिगड़ते देख तत्काल हरदी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जिसमें संगीता बाई मिरि ,प्रेमलता मिरी ,चंपा बाई मिरि एवं मुकेश कुमार मिरि गंभीर रूप से पेट दर्द एवं बेचैनी घबराहट हालत पर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया तत्काल डाक्टर व स्टॉफ नर्स के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया प्राथमिक उपचार के बाद तबीयत में सुधार आई फिल हाल संगीता बाई स्वस्थ हो गई हैं बाकी तीनो का इलाज जारी है।


प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहायक चिकित्सा अधिकारी युधेश सांडे ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि बारिश के समय जंगली पुटू ना खाएं और अपने आसपास को साफ सुथरा बनाकर रखें गढ्ढों में पानी भरने ना दे इससे मच्छर पैदा होती है जिसे अनेक प्रकार की बीमारियां हो जाती है इसलिए अपने घर के आस-पास को साफ सुथरा स्वच्छ बनाए रखें तबीयत खराब होने पर एवम सर्प बिच्छू काटने पर फूक झाड़ के चक्कर में ना पड़े तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराए ।