रायपुर में तीन चोरी के प्रकरणों का पुलिस ने किया खुलासा, तीन नाबालिग गिरफ्तार…

रायपुर में तीन चोरी के प्रकरणों का पुलिस ने किया खुलासा, तीन नाबालिग गिरफ्तार…

August 18, 2022 Off By NN Express

रायपुर। राजधानी की पुलिस ने एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चौधरी के पर्यवेक्षण में लूट /नकबजनी/चोरी जैसे संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से एक ही रात्रि को तीन घरों में हुई चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।

विवरण इस प्रकार है प्रार्थी मनोज तिवारी पिता तुलसीराम तिवारी उम्र 39 वर्ष निवासी पुनाराम किराना स्टोर्स के पास हनुमान नगर वार्ड लाखे नगर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.08.2022 के रात्रि को छत से रूम अंदर प्रवेश कर केबल में रखे दो ओप्पो मोबाइल कीमती क्रमशः ₹10000 और ₹6000 व एक कीपैड मोबाइल कीमती ₹2000 कुल जुमला ₹18000 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर में अपराध क्रमांक 342/2022 धारा 457.380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति घटना दिनांक को संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था की सूचना पर उस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया।

उसी रात्रि के दौरान और दो घर में घुसकर लैपटॉप क़ीमती 20000 पर एक कीपैड मोबाइल इन 1000 दो सोने का इस्तेमाल अंगूठी ₹ 30000 कुल जुमला 51.000 रुपए व लैपटॉप क़ीमती 3000 रुपए व दो विवो कंपनी का मोबाइल कीमती क्रमश 35000 व ₹10000 एक स्मार्ट वॉच कीमती ₹2000 एक पर्स जिसमें पैन कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस दो एटीएम कार्ड व नकदी रकम 3000 कुल जुमला को 80.000 चोरी करना स्वीकार किया जो थाना पुरानी, बस्ती जिला रायपुर मैं अपराध क्रमांक 339/2022 धारा 457.380. भादवि, अपराध क्रमांक 340/2022 धारा 457.380 भा द वि पंजीबद्ध है विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से लैपटॉप कीमती विषय रुपए दो सोने का इस्तेमाल अंगूठी कीमती ₹30000 व लैपटॉप कीमती ₹30000 एक विवो मोबाइल कीमती ₹10000 का ओप्पो कंपनी का मोबाइल ₹10000 कुल ₹100000 का सामान बरामद कर विधि से संघर्षरत बालक को दिनांक 18.08.2022को विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।