बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को

बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को

July 11, 2024 Off By NN Express

महासमुंद जिले के 5 परीक्षा केन्द्रों में 1473 परीक्षार्थी होंगे शामिल

महासमुंद । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 14 जुलाई को जिला मुख्यालय में निर्धारित 5 परीक्षा केन्द्रां में पूर्वाह्न 10 से दोपहर 12:15 बजे तक किया जाएगा। इस परीक्षा में जिले के 1473 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

कलेक्टर प्रभात मलिक ने परीक्षा के सुचारू, निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार खाण्डे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार प्रवेश पत्र तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलान के लिए 03 सदस्यीय उड़नदस्ता का गठन किया गया है। जिमसें मोहित कुमार अमिला, नायब तहसीलदार, प्रमोद कन्नौजे व्याख्यात स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नयापारा एवं डी.एन. जांगड़े सहायक कार्यक्रम समन्वयक, शिक्षा विभाग को उड़नदस्ता नियुक्त किए गए हैं।

इसी तरह परीक्षा केन्द्रां तक गोपनीय सामग्री पहुंचाने हेतु परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जिसमें महेन्द्र कुमार टंडन मंडल संयोजक सहा.आ.आदि.वि.वि. को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय मचेवा महासमुंद के लिए परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। दीपक मंडावी जिला पंजीयक राजस्व को शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय (कला संकाय भवन) मचेवा, व्ही.पी. सिंह सहायक संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी को आशी बाई गोलछा आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद, नीलेश खाण्डे अधीक्षक सहा.आ.आदि.वि.वि. को शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय मचेवा महासमुंद एवं त्रिवेणी रात्रे सहायक परियोजना अधिकारी एनआरएलएम को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी मीडियम उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुंद के लिए परिवहन अधिकारी/पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश परीक्षा से संबंधित परीक्षा केन्द्रों की फाइल व्यापम से प्राप्त करने अजय कुमार राजा, सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय को सहायक समन्वयक अधीकृत किया गया है।