बिलासपुर: डायल 112 के आरक्षक के साथ गाली गलौज मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाला गनियारी सरपंच गिरफ्तार

बिलासपुर: डायल 112 के आरक्षक के साथ गाली गलौज मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाला गनियारी सरपंच गिरफ्तार

July 10, 2024 Off By NN Express

डायल 112 के आरक्षक के साथ गाली गलौज मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाला गनियारी सरपंच को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा…

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं अनविभागीय पुलिस अधिकारी नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में अपराधियों के विरूद्ब चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार मे प्रार्थी 112 वाहन् कोनी मे ड्यूटीरत् आरक्षक क्रमांक 1167 नरेंद्र सिंह ध्रुव के इवेंट पर ग्राम गनीयारी पहुंच कर पीड़ित पक्ष को थाना ले जाने के लिए बैठाया गया।

आरोपी द्वारा आरक्षक के साथ अश्लील गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए शासकीय वाहन डायल 112 के सामने हेडलाइट पर तोड़फोड़ करने पर अपराध दर्ज कर आरोपी जितेंद्र राज पिता स्वर्गीय संतोष राज निवासी गनियारी को थाना दिनांक 09.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कार्यवाही में निरीक्षक अनिल अग्रवाल, प्रधान आरक्षक 938 घनश्याम आडिल, प्रधान आरक्षक 41 रविन्द्र मिश्रा, आरक्षक 877 संजय कश्यप, आरक्षक 1216 महादेव कुजूर एवम महिला आरक्षक 641 पूर्णिमा सिदार का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।