भारत की शानदार वापसी, 100 रन से जीता दूसरा टी20 मैच

भारत की शानदार वापसी, 100 रन से जीता दूसरा टी20 मैच

July 8, 2024 Off By NN Express

भारत ने दूसरे टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को बुरी तरह से हरा दिया है। 100 रन से दूसरा टी-20 मैच जीतकर भारत

भारत ने दूसरे टी-20 मैच में जिम्बाब्वे को बुरी तरह से हरा दिया है। 100 रन से दूसरा टी-20 मैच जीतकर भारत ने सीरीज एक-एक से बराबर कर लिया है।

अभिषेक शर्मा और ऋतुराज ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। अभिषेक के 100 और ऋतुराज के 77 रन की बदौलत टीम ने 235 रन का लक्ष्य जिम्बाब्वे को दिया। जिम्बाब्वे के खिलाफ यह किसी भी टीम का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। आस्ट्रेलिया ने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए 229 रन बनाए थे।

235 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे सिर्फ 134 रन ही बना सकी। इसी के साथ भारत ने पहले टी-20 की हार का बदला ले लिया। भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सामने उतरी जिम्बाब्वे को 71 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

भारतीय गेंदबाजों का रहा शानदार प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाजों में आवेश खान और मुकेश कुमार ने अच्छी गेंदबाजी की। दोनों ही गेंदबाजों ने 3-3 विकेट लिए। रवि बिश्नोई को 2 विकेट से संतोष करना पड़ा।