जनदर्शन में कलेक्टर को नागरिकों ने बताई अपनी समस्याएं, आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश

जनदर्शन में कलेक्टर को नागरिकों ने बताई अपनी समस्याएं, आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश

July 2, 2024 Off By NN Express

राजनांदगांव। कलेक्टर अग्रवाल ने कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। 

जनदर्शन में ग्राम नवागांव निवासी सुलोचना श्रीवास्तव ने कृषि भूमि का सीमांकन के लिए आवेदन की। इसी तरह छुरिया विकासखंड के ग्राम हर्राटोला निवासी धनराज चंद्रवंशी ने अपने पिता की दुर्घटना से मृत्यु होने पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत दावा राशि के लिए आवेदन किया। कलेक्टर अग्रवाल ने इस आवेदन पर संज्ञान लेते हुए सीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित को निराकरण के लिए निर्देशित किया। डोंगरगांव निवासी बिसंनतीन पटेल ने अपनी निजी भूमि से अवैध निर्माण कार्य को रोकने, ग्राम बेंदाड़ी के वार्ड नंबर 4 में और ग्राम जोब के स्कूल मैदान के किनारे सीसी रोड की स्वीकृति के लिए आवेदन किया।