राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अनुराग ठाकुर रखेंगे धन्यवाद प्रस्ताव, बांसुरी स्वराज करेंगी अनुमोदन

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अनुराग ठाकुर रखेंगे धन्यवाद प्रस्ताव, बांसुरी स्वराज करेंगी अनुमोदन

June 28, 2024 Off By NN Express

नई दिल्ली । राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में चर्चा शुरू होगी। लोकसभा में भाजपा की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद का प्रस्ताव सदन में पेश करेंगे। भाजपा की पहली बार की निर्वाचित सांसद बांसुरी स्वराज प्रस्ताव का समर्थन करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब लोकसभा में 2 जुलाई को और राज्यसभा में 3 जुलाई को दे सकते हैं।

लोकसभा में अपने-अपने सांसदों की संख्या बढ़ने से उत्साहित कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित तमाम विपक्षी दल नीट परीक्षा, पेपर लीक और महंगाई सहित कई अन्य मुद्दों पर एकजुट होकर सरकार को संसद में घेरने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, विरोधी दलों की रणनीति के जवाब में पलटवार करने के लिए भाजपा ने भी अपनी रणनीति को पुख्ता कर लिया है। ऐसे में संसद में जोरदार हंगामे की आशंका भी जताई जा रही है।