महासमुंद जिले में अब तक 99.4 मिलीमीटर वर्षा

महासमुंद जिले में अब तक 99.4 मिलीमीटर वर्षा

June 27, 2024 Off By NN Express

सर्वाधिक 165.1 मिलीमीटर महासमुंद तहसील में

महासमुंद । जिले में चालू मानसून के दौरान 1 जून से अब तक 99.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा महासमुंद तहसील में 165.1 मिलीमीटर, सरायपाली में 119.1 मिलीमीटर, बसना में 97.8 मिलीमीटर, बागबाहरा में 94.0 मिलीमीटर, पिथौरा में 82.1 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 38.8 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई। आज 27 जून को 13.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में महासमुंद तहसील में 33.0 मिलीमीटर, बागबाहरा और सरायपाली में 13.5 मिलीमीटर, पिथौरा में 11.7 मिलीमीटर, बसना में 5.2 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 4.9 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई।