टी-20 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया

टी-20 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया

October 31, 2022 Off By NN Express

पर्थ, 31 अक्टूबर । टी-20 विश्व कप में रविवार को दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को पांच विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 133 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 137 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम सुपर-12 के ग्रुप-2 में पांच अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है जबकि भारतीय टीम नंबर दो पर खिसक गई है। जीत के लिए मिले 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके शुरुआती तीन विकेट पावरप्ले के दौरान ही गिर गए। टीम 10 ओवर तक 40 रन तक पहुंची।

इसके बाद एडेन मार्करम और डेविड मिलर ने मिलकर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। मार्करम ने इस बीच अपना अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। उन्हें 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने आउट किया। मार्करम ने 41 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। इसके बाद डेविड मिलर ने भी अपना अर्धशतक जड़ा और टीम को चौका के साथ जीत दिला दी। मिलर 46 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन ने क्रमश: एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के 40 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 68 रन की शानदार पारी की बदौलत नौ विकेट पर 133 रन बनाए। सूर्यकुमार के अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि वेन पार्नेल ने तीन विकेट और एनरिक नॉर्त्जे को एक विकेट मिला।