अवैध रूप से 10 लीटर महुआ शराब रखकर परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अवैध रूप से 10 लीटर महुआ शराब रखकर परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

October 30, 2022 Off By NN Express

कोरबा, 30 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुड़िया* द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निजात अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब, गांजा बिक्री करने वालों की धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 30.10.2022 को चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कोरबी निवासी विजय कुमार कैवर्त्य अपनी बजाज CT 100 मोटरसायकिल में महुआ शराब लेकर कोरबी से हरदीबाजार की ओर परिवहन कर रहा है I

कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाह को साथ लेकर घेराबंदी कर कार्यवाही करने पर विजय कुमार कैवर्त्य पिता हीरा लाल कैवर्त्य उम्र 40 वर्ष सा कोरबी चौकी हरदीबाजार,थाना कुसमुंडा को अपनी बजाज CT 100 मोटरसायकिल क्रमांक MP 18 MS 8769 में एक झोले में एक प्लास्टिक के जरीकेन में 19 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब किमती 1000/- को परिवहन करते पाए जाने पर आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध करना सबूत पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 568/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

नाम पता आरोपी:-
विजय कुमार कैवर्त्य पिता हीरा लाल कैवर्त्य उम्र 40 वर्ष सा कोरबी चौकी हरदीबाजार,थाना कुसमुंडा जिला कोरबा

चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में नशा मुक्ति हेतु विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब एवं गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातर कार्यवाही जारी रहेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में सउनि. प्रदीप यादव, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त, आरक्षक 644 प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक 594 मुकेष यादव, आरक्षक 213 गौकरण श्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।