मूल्यांकन व पेंशन शिविर में 50 हितग्राहियों का किया गया पंजीयन

मूल्यांकन व पेंशन शिविर में 50 हितग्राहियों का किया गया पंजीयन

June 13, 2024 Off By NN Express

उत्तर बस्तर कांकेर । “नियद नेल्लानार योजना” के तहत आज जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत पानीडोबीर में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यागजनों एवं वृद्धजनां के लिए कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण मूल्यांकन शिविर एवं पेंशन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। 

उक्त शिविर में 50 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया, जिसमें 12 हितग्राही पेंशन हेतु पात्र पाया गया। साथ ही तीन दिव्यांग मेडिकल प्रमाण पत्र बनाया गया। शिविर में ग्राम पंचायत पानीडोबीर के संरपच, समाज कल्याण विभाग की उप संचालक क्षमा शर्मा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। उप संचालक शर्मा ने बताया कि 14 जून को ग्राम पंचायत कोयलीबेड़ा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।