महिला ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर आयरन एंड स्टील बाजार समिति से 54 करोड़ रुपये की ठगी

महिला ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर आयरन एंड स्टील बाजार समिति से 54 करोड़ रुपये की ठगी

June 12, 2024 Off By NN Express

मुंबई ।  मुंबई में ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर मुंबई महानगर  क्षेत्र के आयरन एंड स्टील बाजार समिति से 54 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। मंगलवार को यह मामला तब प्रकाश में आया जब इस ठगी के बारे में शिकायत दर्ज कराई गई।मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कलंबोली स्थित आयरन एंड स्टील मार्केट कमेटी की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार एक महिला ने जून 2022 में खुद को एक नेशनल बैंक की मैनेजर बताकर समिति के सदस्यों से संपर्क किया। उसने मेंबर्स को अपने विश्वास में लेकर कमेटी के फंड को अपने बैंक में निवेश करने की सलाह दी। उसने कमेटी फंड को उसके बैंक में फिक्स्ड डिपोजिट करने को कहा, ताकि बाजार समिति को अच्छा-खासा ब्याज मिल सके।