भारत माला प्रोजेक्ट से चोरी हुए 03 नग बैटरी चोरी के कथित 4 आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता

भारत माला प्रोजेक्ट से चोरी हुए 03 नग बैटरी चोरी के कथित 4 आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता

June 8, 2024 Off By NN Express

(कोरबा) भारत माला प्रोजेक्ट से चोरी हुए 03 नग बैटरी चोरी के कथित 4 आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता

  • चोरी किये गये 03 नग बैटरी व घटना में प्रयुक्त 02 नग वाहन को किया गया बरामद
    कोरबा : प्रार्थी संजु राठौर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण के द्वारा बिलासपुर से उरगा एनएच-130 भारत माला प्रोजेक्ट का कार्योदेश जी.आर. इन्फ्रा प्रोजेक्ट को प्राप्त है, जिसके अंतर्गत ग्राम उरगा में CH62944 फ्लाईओवर का कार्य चल रहा है जहॉ से 25 मई को रात्रि लगभग 12.45 बजे 04 अज्ञात लोग दो पहिया वाहन से आये और सोर्स लाइट में लगी 03 बैटरी को चोरी कर ले गये है।
    जिसकी सूचना प्रहरी कन्हैया द्वारा दी गयी। रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यु.बी.एस. चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्रीमती प्रतिभा मरकाम के मार्गदर्शन पर अज्ञात आरोपी व चोरी गए मशरूका का पतासाजी में लिया गया। पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना मिली की तरदा होटल में 04 लड़के पुरानी बैटरी बेचने के संबंध में आपस में चर्चा कर रहे है कि संदेह के आधार पर ग्राम तरदा जाकर होटल में चारो लड़को को शंका के आधार पर नाम पता पूछकर थाना लाये। उसके बाद पृथक-पृथक पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया, जो अपने-अपने कथन में उनके द्वारा बताया गया कि घटना समय रात्रि चारो लोग दो वाहन में बैठकर चोरी करने के लिए भारत माला निर्माणाधीन रोड़ रिलेक्स इन होटल के आगे गए और सोलर लाईट सिस्टम में लगे 03 नग एक्साईड को निकाले। फिर उसे वाहन में लोड करके छुपाकर रख दिया तथा चोरी में उपयोग किये वाहन को अपने-अपने घर में रखना कबुल किये। मेमोरेण्डम कथन बाद हमराह स्टॉप एवं गवाहान के संदेहियों को साथ लेकर बताए स्थान में जाकर मुताबिक जप्ती पत्रक के तीन नग बैटरी तथा 02 वाहन को मुताबिक जप्ती पत्रक के आरोपीगणों के पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
    संपूर्ण कार्यवाही में थाना उरगा के थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, स.उ.नि. बलीराम निराला, आरक्षक नरेश टांण्डेल, कौशल महिलांगे, नितेश तिवारी, राज कुमार साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।