बीएसपी में विशेष कार्यक्रमों के साथ हुआ विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

बीएसपी में विशेष कार्यक्रमों के साथ हुआ विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

June 6, 2024 Off By NN Express

भिलाई । भिलाई इस्पात संयंत्र ने पर्यावरण सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के साथ 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। प्रत्येक वर्ष की तरह, इस वर्ष भी बीएसपी ने इस्पात बिरादरी व भिलाई के नागरिकों के बीच पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग (टीएसडी) के उद्यानिकी अनुभाग द्वारा, बीएसपी हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-08 में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में लगभग 400 पौधे लगाए गए।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक परियोजनाएं एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य महाप्रबंधक एचआर-एल एंड डी निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक पर्यावरण प्रबंधन  डी एल मोइत्रा, मुख्य महाप्रबंधक टीएसडी एवं सीएसआर जे वाय सपकाले, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन संदीप माथुर, महाप्रबंधक पर्यावरण प्रबंधन उमा कटोच, महाप्रबंधक टीएसडी विजय शर्मा, महाप्रबंधक एचआर सचिवालय एच शेखर, महाप्रबंधक शिक्षा शिखा दुबे, महाप्रबंधक टीएसडी विष्णु पाठक सहित उप महाप्रबंधक नगर सेवाएं डॉ एन के जैन, अध्यक्ष(ओए-बीएसपी एवं चेयरमैन सेफी एन के बंछोर, महासचिव ओए-बीएसपी परविंदर सिंह सहित नगर सेवाएं, पर्यावरण प्रबंधन एवं सीएसआर विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण, विश्वकर्मा पुरस्कार विजेता कार्मिक, एनसीसी कैडेट, बीएसपी स्कूलों के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने संबोधन में विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हमारी और विशेषकर बच्चों की जिम्मेदारी है कि हम धरती को हरा भरा और प्रदूषण मुक्त रखें। हमें एक वृक्ष को एक पूर्ण इको सिस्टम समझना चाहिए और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 400 से भी अधिक वृक्ष लगाने पर उतनी ही अधिक संख्या में इको सिस्टम हमें प्राप्त होंगे। 

हम सभी को उपलब्ध खाली भूमि पर वृक्ष लगाने की कोशिश जारी रखनी चाहिए एवं अपने परिसर में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना चाहिए। वृक्ष, वातावरण से कार्बन डाई-ऑक्साइड अवशोषित कर और बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करके विश्व को प्रदूषित होने से बचाते हैं, जिससे हर जीव लाभान्वित होता है7 अत: वृक्षारोपण हमारे लिए अत्यावश्यक है।

इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यपालक निदेशकगण एवं गणमान्य अतिथियों ने अपने संबोधन में विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि, विशेष अतिथियों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, विश्वकर्मा अवार्ड प्राप्त श्रमवीरों, शिक्षा विभाग, वन विकास निगम के अधिकारी व कर्मचारी, एनसीसी एवं स्कूली बच्चों द्वारा आम, अमरुद, कटहल, जामुन, नीम, अशोक, बादाम, आंवला, करंज, केशिया सहित विभिन्न प्रजाति के 400 से भी अधिक पौधे रोपित किये गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक टीएसडी एवं सीएसआर जे वाय सपकाले ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम का संचालन क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के सुप्रियो सेन द्वारा किया गया।